boltBREAKING NEWS

हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

गुलाबपुरा (टीकम हेमनानी) । जिले के गुलाबपुरा थानान्तर्गत धनपुरा ग्राम में हेमराज जाट की हत्या के विरोध में आज प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया जिसमें आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। 
आरएलपी नेता धनराज गुर्जर ने बताया कि हेमराज की गंभीर चोट होने के कारण अस्पताल में मौत हो गई जबकि उसका भाई और परिवार जन गंभीर रूप से घायल हुए थे। लेकिन आज दिन तक पुलिस प्रशासन आश्वासन देते रहे लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई। इसी के चलते आज ग्रामीण और परिजनों एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जिसमें इस मामले की उच्चाधिकारियों की जांच की मांग और हत्यारों को गिरफ्तार कर उन्हें सजा दिलाने की मांग की।
 उल्लेखनीय है कि धनपुरा में  दो माह पूर्व खेत हुए आपसी विवाद के बाद इलाज के दौरान उदयपुर चिकित्सालय में हेमराज जाट की मृत्यु हो गई थी ।  मौत के बाद परिजनों एवं परिचित ने गुलाबपुरा थाना पर शव रखकर प्रदर्शन किया था लेकिन अब तक आरोपियों के खिलाफ  कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इसी के तहत आज लोगों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया ।